Hat Pair Marte Rahen Har Na Mane
हाथ पैर मारते रहें हार न माने
विली जॉली का गीत
आप जानते हैं , हर एक के जीवन में कुछ पानी तोह बरसेंगे ही ,
हर एक के घर में मुश्किल कभी -कभार मेहमान बनकर आएंगी ही ,
परन्तु जब ऐसा हो , हो सकता है की आप सिर्फ वहां बैठें रहे और रोतें रहें
या फिर यह होसकता है की आप अपना मन बना ले खड़े होने और लड़ने का।
लोगो , मेरी बात धियान से सुनो,
जीवन में सफलता कभी संयोग से नहीं , बल्कि चुनाव से मिलती है।
आप आगे बढ़ने का विकलप चुने, तूफान से गुजरने का।
या जब चीज़ गड़बड़ होने लगें। तो आप चुने हर मानने और
घुटने टेक देनेका विकल्प।
आप जीतते है या हारते है , यह आप पर है।
अगर आप शिखर पर पहुंचना चाहते हैं ,
तो आपको अपने दिल की गागराईयो मैं विश्वास करना होगा।
इस में अपना सब कुछ झोंक दे, ोग सब कुछ जो आपके पास है ,
और कभी कभी , कभी भी न रुकें।
आपको हाथ पैर चलना होंगे , लगातार चलना होंगें,
आप को कोशिश करनी होंगी, लगातार करनी होगी।
मैं जानता हूँ आप यह नियंत्रित्र नहीं कर सकते की हवा का रुख किस तरफ होगा,
परंतु दक्षिण आप की चुनी हुए दिशा है,
तोह आपको बहाव का प्रयोग करना होगा
और इसके सहारे जहाँ आप जाना चाहते हैं, वहां पहुंचना होगा।
जीवन की दौड़ सबसे तेज़ या शक्तिशाली मनुष्य नहीं जीतता ,
बल्कि वह जीतता है जो सिर्फ लगातार आगे बढ़ता रहता है।
चाहे दौड़ कितनी ही मुश्किल कियोँ न हो जाये, विजेता का कप वही उठाता है, जो हाथ पैर चालता रहता है और कभी हर नहीं मानता।
मैं जानता हूँ आप यह नियंत्रित्र नहीं कर सकते की हवा का रुख किस तरफ होगा,
परंतु दक्षिण आप की चुनी हुए दिशा है,
तोह आपको बहाव का प्रयोग करना होगा
और इसके सहारे जहाँ आप जाना चाहते हैं, वहां पहुंचना होगा।
जीवन की दौड़ सबसे तेज़ या शक्तिशाली मनुष्य नहीं जीतता ,
बल्कि वह जीतता है जो सिर्फ लगातार आगे बढ़ता रहता है।
चाहे दौड़ कितनी ही मुश्किल कियोँ न हो जाये, विजेता का कप वही उठाता है, जो हाथ पैर चालता रहता है और कभी हर नहीं मानता।
यह गीत मैंने लिखा है। इस में बताया गया है की सफलता का मतलब है कभी हर नहीं मानना। अकड़े इस बात की पुष्टि करते हैं। आपको बास कोशिश करतें रहना होगा। एक नया नज़रिया विकसित करने के बाद एक नई मानसिकता , एक नया संकल्प और दुन्या को देखने की एक नई दृष्टी विकसित करने के बाद अभी कुछ और भी है , जो आपको करना है। आपके पास सपना है ,आपके पास लक्ष है , आपके पास नया नज़रिए है , आपको इस संभवना पर यकीं गई की आप सचमूच अपने लक्ष को हासिल करसकते है , फिर आप अपने लक्ष की ओर बढ़ना शुरू करदेते हैं और समस्यायें व् चुनौतियां नज़र आने लगती हैं। आपके वहाँ पहुँचते ही दरवाज़े बंद हो जाते हैं। लोग आपके विचार सुनते ही कह उठते हैं , '' नहीं '' आपके रास्ते में पहाड़ आकर खड़े हो जाते हैं। अब आप किया करेंगे ? किया आप हार मान लेंगें नहीं !
आपको लगातार चलते रहने का अटल निर्णय लेना होगा। अगर आप सफलता चाहते हैं और अपने लक्ष तक पहुंचना चाहते हैं, तोह आपको यह फैसला करना होगा की आप कभी मैदान नहीं छोड़ेंगे, कभी। आपका लगन से काम करने का फैसला लेना होगा। लगन या कभी हार न मानने की आदत, सकारात्मक नज़रिये का सीधा परिणाम है। यह कर्म की वह सीढ़ी है, जो हर सफलता की कुंजी है।
लगन की मेरी एक प्रिय कहानी डब्लु. मिशेल के बारे में है। जब मैंने आत्मविकास का अपना सफर शुरू किया, तोह मैं ज़िंग ज़िगलर, एंथनी रॉबिंस और हमारे अन्य महान वक्ताओं के टेम्पपो में डब्लू मिशेल का नाम लगातार सुनता था। मैं इस व्यक्ति की लगन और संकल्प की कहानी सुनकर हैरान था, जिसने हार मानने से इंकार करदिया, तब भी जब उसके जीवन में बहोत भयानक परिस्थियाँ और बाधायें आई।
कुछ साल पहले मैं मिशेल से मिला। वे मुझसे इतने प्रेम और गर्मजोशी से मिले, जैसे हम बरसों से एक दूसरे को जानते हो। तब से हम अच्छे दोसत बन चुके हैं। मैंने उनसे कहानी सुनी है, जो सिर्फ वही सुना सकते हैं। यह मुझे लगातार याद दिलाती है के इस बात से सचमुच कोई फर्क नहीं पड़ता की जीवन में आप के साथ किया होता है, फर्क सिर्फ इससे पड़ता है की आप इस बारे में किया करतें हैं।
यह article ''विली जोली'' की Book आपकी ज़िन्दगी एक मिनट में बदल सकती से लिया गया है हमारे "Blog" का मकसद आपके लिए अच्छे article search करके लिखना और लोगो को Motivate करना हैं।
हमारे "Blog" का मकसद आपके लिए अच्छे article search करके लिखना और लोगो को Motivate करना हैं।
अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगती है तोह कमेंट करके
ज़रूर बताएं और अपने दोस्तों के साथ share जरूर करें।
अगर आपके पास हिंदी मैं कोई article , Inspirational Story, News, या जानकारी है जो आप हमारे साथ
share करना चाहते हैं तो कुर्पया उसे अपनी फोटो के साथ E-mail करे हमारी Id है danishkhan339@gmail.com पसंद आने पर हम आपके नाम के साथ यहाँ Publish करेंगे
Salim khan
ReplyDeleteNice post sir ji
Salim khan
ReplyDeleteNice post sir ji