Accha Lekh Hai Apko Padhna Chahiye Kiraye ki Cycle in Hindi
किराये की साईकिल (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); पहले (१९८०-९०) हम लोग गर्मियों में किराये की छोटी साईकिल लेते थे ज़्यादातर लाल रंग की होती थी जिसमे पीछे कॅरियर नहीं होता था। जिससे आप किसीको डबल न बैठकर घूमे। किराया शायद २५ से ५० पैसे प्रति घंटा होता था। किराया पहले लगता था और दुकानदार नाम पता नोट करलेता था। और हम खुखी ख़ुशी साइकल वहां से लेकर चलाने ले जाते थे। किराये के नियम कड़े होते थे। जैसे की पंचर होने पर सुधार ने के पैसे टूट फुट होने पर आप की ज़िम्मेदारी होती थी खैर! हम खटारा छोटीसी किराये की साइकिल पर सवार उन गालयोँ के युराज होते थे। पूरी ताकत से पैडल मारते कभी हाथ छोड़कर चलाते और बैलेंस करते तो कभी गिरकर उठते और फिर चल देते। और अपनी ही धुन में रहते और खूब मज़ा करते के जैसे ज़िन्दगी आज कितनी हसीन है। अपनी गली में आकर सारे दोस्त बारी बारी से साईकिल चालाने मांगते किराये की टाइम ना निकल जाए इसलिए तीन चार बार साईकिल लेकर दुकान के सामने से निकलते। तब किराये पर साईकिल लेना ही अपनी रईसी होती थी। खुदकी अपनी साईकिल रखने वाले अपनी रईसी झड़ते थे। जीवन से मत भागो , जिओ उद्द...