Posts

Nazarye Ka Mahatwa in hindi

Image
महत्व नज़रिए का  जीतने वाले कोई अलग काम नहीं करते , वे हर काम अलग ढंग से करते हैं।  सकारात्म रुख अपनाएँ एक आदमी मेलें में गुब्बारे बेच कर गुज़र बसर करता था। उसके पास लाल , नीले , पीलें , हरे , और इसके अलावा कई रंगों के गुब्बारे थे। जब उसकी बिक्री काम होने लगती तोह वह हीलियम गैस से भरा एक गुब्बारा हवा में उड़ा देता। बच्चे जब उस उड़ते हुहे गुब्बारे को देखतें तोह वैसा ही गुब्बारा पाने के लिए आतुर हो उठते। वे उसके पास गुब्बारे खरीदने के लिए पहुंच जातें, और उस आदमी की बिक्री फिर बढ़ने लगती। उस आदमी की बिक्री जब भी घटती, वह उसे बढ़ने के लिए गुब्बारे उड़ने का यही तरीका अपनाता। एक दिन गुब्बारे वाले को महसूस हुवा की कोई उसके जैकेट को खींच रहा है। उसने पलटकर देखा तोह वह एक बच्चा खड़ा था।  बच्चे ने उससे पूंछा , ''अगर आप हवा में किसी काले गुब्बारे को छोड़े तोह किया वह भी उड़ेगा?'' बच्चे के इस सवाल ने गुब्बारे वाले के मन को छू लिया। बच्चे की ओर मुड़ कर उसने जवाब दिया , ''बेटे , गुब्बारा अपनी रंग की वजह से नहीं, बल्कि उसके अंदर भरी चीज की वजह से उड़ता है।''  हमारी ज़िन्दगी में भी ...